Nothing Phone 3a Review & price : My HONEST Thoughts !

Nothing Phone 3A का full review आ चुका है  As Always  पूरी  Testing  कर ली है और आपको  details  में बताएंगे इस Phone के बारे में क्या अच्छा है क्या बुरा है बहुत सारी बातें और ऐसी-ऐसी बातें बताएंगे जो आपने शायद पहले नहीं सुनी होगी इसलिए इस पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढियेगा बिना स्किप किए अगर आप इस फोन के बारे में  Serious हैं तो तो अब बताते है एस फोन के बारे में |

Nothing Phone 3a Overviews:

Brand Nothing
Model3A
LaunchAvailable. Released 2025, March 11
Launched in India Yes
Form FactorTouchscreen
ColoursBlack, White, Blue

Display

TypeAMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+, 800 nits (typ), 1300 nits (HBM), 3000 nits (peak)
Size6.77 inches, 111.5 cm2 (~88.0% screen-to-body ratio)
Resolutions 1080 x 2392 pixels (~387 ppi density)
Protection Panda Glass

Platform

OSAndroid 15, up to 3 major Android upgrades, Nothing OS 3.1
ChipsetQualcomm SM7635 Snapdragon 7s Gen 3 (4 nm)
CPUOcta-core (1×2.5 GHz Cortex-A720 & 3×2.4 GHz Cortex-A720 & 4×1.8 GHz Cortex-A520)
GPUAdreno 710 (940 MHz)

Body

Dimensions163.5 x 77.5 x 8.4 mm (6.44 x 3.05 x 0.33 in)
Weight201 g (7.09 oz)
SIMNano-SIM + Nano-SIM
OtherIP64 dust tight and water resistant (water splashes)
3 LED light strips on the back (notifications, camera fill light, 26 addressable zones)
nothing Phone 3a

Memory

Card SlotNo
Internal 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM

Camera

Triple1: 50 MP, f/1.9, 24mm (wide), 1/1.57″, 1.0µm, PDAF, OIS
2: 50 MP, f/2.0, 50mm (telephoto), 1/2.74″, 0.64µm, PDAF (25cm – ∞), 2x optical zoom
3: 8 MP, f/2.2, 15mm, 120˚ (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm


FeaturesLED flash, panorama, HDR
Video4K@30fps, 1080p@30/60/120fps, gyro-EIS, OIS
Selfie cameraSingle : 32 MP, f/2.2, 22mm (wide), 1/3.44″
Video: 1080p@30fps
Nothing phone 3a

Sound

LoudspeakerYes, with stereo speakers
3.5mm jackNo

communications

WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth5.4, A2DP, LE
PositioningGPS, GALILEO, GLONASS, BDS, QZSS
NFCYes
RadioNo
USBUSB Type-C 2.0, OTG

Battery

Type5000mAh
Charging50W wired, 50% in 19 min, 100% in 56 min

Nothing Phone (3a) Display

अब सबसे पहले Display की बात करेंगे तो आपको यहां पर 6.77 inch  की बड़ी  display है Full HD+ FLEXIBLE AMOLED Display है।  Flexible  मतलब यह नहीं कि आपको मोड़तोड़ कर मिलेगा। नहीं यह एक नाम दिया गया है बस Flexible Amoled Display.

 120 Hz की आपको High Refresh Rate मिलती है। और ये जो  Display  है वो Same  है Nothing Phone 2A जैसा सिवाय इनके जो Brightness है उसमें थोड़ा सा उन्होंने ऊपर नीचे किया है। बाकी सब कुछ आपको same मिलता है। लेकिन एक जगह ऐसी है जहां पर वो Degrade हुआ है और यह सुनकर आप Shocked हो जाइए । पहले तो इसके जो पंच होल है compare करेंगे Nothing Phone 2A  से तो यह थोड़ा ज्यादा बड़ा है।

हां और इसके भी Buzzles Left Right Up Down Overall   आप Nothing Phone 2A  से compare करेंगे तो इसके Buzzles थोड़े से ज्यादा है। यानी कि Buzzles और पंच होल के मामले में Nothing Phone 3A जो है ना वो Degrade हुआ है। upgrade नहीं हुआ है।

 तो ये चीज हमने और हमारी टीम ने बैठ के बहुत ध्यान से देखा और फिर आपको मैं बता रहा हूं। तो Buzzles आपको 2A में better मिलेंगे। पंचोल आपको 2A में better मिलेगा Compare to Nothing phone 3A के।

उसके बाद में Peak Brightness इसमें आपको 3000 Nits का है। Typical 800 NITS Brightness है और जो high brightness mode (HBM) है वो 1300 NITS का है।

जहां पर Nothing Phone 2A में 1300 NITS  का Peak Brightness था। तो काफी गैप आ गया इनके बीच में।

1100 Nits  का उसमें High Brightness Mode है और Typical 700 Nits Brightness  है |

हर जगह पर इन्होंने कोशिश किया है कि इसमें थोड़ी आपको Brightness  better मिले। फिर हमने सोचा कि Side by Side Comparison करते हैं। हमने दोनों में Full Brightness Test किया। कोई major difference नहीं था। फिर outdoor में भी हमने जाके Check किया। कोई भी major difference नहीं था। यानी कि Nothing Phone 2A का display भी उतना ही Bright लग रहा था compare to Nothing Phone 3A  के।

Nothing Phone (3a) Software

सॉफ्टवेयर के लिए Android 15 और साथ में आपको Nothing OS 3.1 मिलता है। इसमें एक Update आया था कुछ 77MB, 75 MB समथिंग। काफी सारे फीचर्स उन्होंने Add किए थे जो कि Update के बाद ही हम ये post लिख रहे है।

और 3 साल के Yearly OS Update और 6 साल के Security Patch के साथ । तो ये चीज़ अच्छी है।

Google dialer  दिया गया है। अगर आपको कॉल रिकॉर्डिंग करना है तो वो आप बीप (Beep) के साथ कर सकते हैं। प्लस आपको यहां पर Essential Space Key भी मिलता है।

हमने थोडा ट्रेवल किया और वहां पर फोटो लेके कुछ-कुछ चीजों की अगर हमको information लेनी थी तो हमने वो information निकाल लिया और मैं Honestly कहूं तो ये Google लेंस से भी हम ले लेते थे। कोई ऐसी बड़ी बात नहीं है यहां पर।

ये key जो है ना मुझे नहीं लगता कि हमारे लिए इतना यूज़फुल था। शायद आपको भी इतना यूज़फुल नहीं होगा। लेकिन  काम किया गया है। ये मैं जरूर कहूंगा कुछ अलग है। और बहुत सारे Features जो उन्होंने बताया कि हम future में add करेंगे। तो वो देखना है कि वो कैसे काम करता है।

Nothing Phone (3a) Battery

Battery के लिए दोस्तों 5000 mAh की आपको Battery है और 50 W की चार्जिंग  Unfortunately Charger आपको बॉक्स में नहीं मिलता है। तो यानी कि अगर ये फोन ₹25,000 का है। ₹1000 ,₹1200 का चार्जर ले लो तो ये फोन की प्राइस और ज्यादा हो जाएगी। तो ये ऐसा मत समझना कि नेट जो प्राइस पर आपको फोन मिल रहा है वही प्राइस पर मिलेगा। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। तो चार्जर के लिए अलग से खर्चा करना पड़ेगा और यह बहुत बड़ा फीडबैक है Nothing to that age always please आप अपने बॉक्स में चार्जर दे दिया करें।

साथ में आपको अगर full charge की बात करें तो हमने 65 W के Adopter से चार्ज किया था। हमारे पास जो पड़ा हुआ था उसी से चार्ज करके देखा। तो यहां पर 0% to 50% ये 40 minutes में चार्ज हो गया था। लेकिन 0% to 100% यह लगभग डेढ़ घंटे में चार्ज हुआ था। और हमारा चार्जिंग थोड़ा सा Difficult  होता है क्योंकि हम लोग Continuously display on रख के चार्ज करते हैं। तो इसमें आपका जो चार्जिंग टाइम होगा वो मुझसे कम होगा क्योंकि आप लोग डेफिनेटली स्लीप में डाल के चार्ज करेंगे ना। आप थोड़ी टेस्ट करेंगे।

Nothing Phone (3a) Performance

Performance के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 7S Zen3 ये नई Chipset  हाल ही में आई थी जो कि उन्होंने यहां पर इस्तेमाल किया है और यह 4 nm पर आपको मिलता है। जहां पर इसका जो Max Clock Speed है वो 2.5 GHz से Adreno वाला आपको GPU मिलता है और यहां पर AnTuTu around 7,80,000 के आसपास आए थे जो कि Sufficient है। इस Chipset के यही स्कोर आते हैं। उसमें around  35° सेल्सियस Heat  हुआ था। तो thermals  बढ़िया थे। फिर हमने CPU throttled किया। 92% था। सारे Bars Green थे और इसमें भी around  37° सेल्सियस Heat हुआ। तो ये भी मुझे काफी अच्छा लगा। फिर 3D मार्क किया Stability Score Around 99%।

तो ये मुझे कभी भी जब भी मैं Mostly Phone में 99% आता है ना तो मुझे ऐसा लगता है कि थोड़ा ये bug है। क्योंकि बड़े से बड़े फोन में 99% नहीं आता है। तो इसको थोड़ा ignore करते हैं। लेकिन अगर Heat की बात करें जो सबसे Important है क्योंकि ज्यादा स्ट्रेस डाल दिया ना हमने। तो ये 38° सेल्सियस हुआ है। इससे ज्यादा Heat  नहीं हुआ था। तो एक चीज तो यहां से बाहर निकल कर आ गई कि ये Chipset पर अगर आप कितना भी स्ट्रेस डालेंगे ये over heat नहीं करता है। आप इसको अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Nothing Phone (3a) Ram & Storage

साथ में LPDDR 4XRAM And  UFS 2.2 Storage , Unfortunately  हम expect कर रहे थे कि इस बार atlist वो कुछ upgrade कर दे क्योंकि Nothing Phone 2A में भी वही सेम चीज है। और आजकल ये फोन 25,000 की रेंज में जितने भी हम देख रहे हैं ना सब में LPDDR 4X RAM And UFS 2.2, infarct Vivo तो सबका बाप है। V50 में 35,000 के फोन में LPDDR 4X RAM और UFS 2.2 Storage  दे रहा है।

 मानते हैं कि इसमें फोन हैंग लैग नहीं करेगा लेकिन atlist जितना बेटर हो उतना अच्छा हो ना। तो यहां पर उनको atlist UFS 3.1 तो देना चाहिए था। भले ही LPDDR 5X नहीं दे रहे, तो UFS 3.1 यहां पर होना चाहिए था। ये एक फीडबैक है जो उनके upcoming   Nothing Phone 4A में शायद वो इस्तेमाल करें तो better रहेगा। हमने फिर games खेले इसमें। BGMI गेम जो इंडिया में ज्यादातर लोग खेलते हैं। तो हमने पहला ये गेम टेस्ट किया। इसमें 90fps का जो आपको max support दिया गया है। i hope यहां पर future में 120fps भी आ जाए तो बढ़िया रहेगा।

nothing Phone 3a

Nothing Phone (3a) Camera

cameras की बात करते हैं। आपको triple camera setup मिलता है इस बार Compare To Nothing Phone (2a) में जहां पर हमें dual camera setup मिल रहा था। ठीक है। अच्छी बात है। तीसरा वाला Camera उन्होंने इस बार edition किया है। Telephoto  sensor दिया है। जो कि जनरली हमारी Expectation रहती है। तो भाई यहां पर तो मैं बुरा नहीं बोलूंगा। कि अच्छा काम किया है। 50 मेगापिक्सल आपको Main Camera है। ये Samsung वाला सेंसर है और 50 MP आपको Telephoto है और फिर आपको 8MP का Ultra- Wide सेंसर दिया गया है। जो 50 megapixel primary है इसमें आपको OIS मिलता है और साथ ही साथ max 4K वीडियो आप Rear में शूट कर सकते हैं

और सेल्फी 32 मेगापिक्सल की और यहां पर max Full HD 60fps तो यहां पर कोई 4K नहीं है। मैं  expect कर रहा था But Nothing  ने यहां पर 4K नहीं दिया है। और फोटो में आपको Max 4 time ज़ूम  & 4* Zoom मिलता है और portrait  में भी आपको Max Four Times Zoom मिलता है। और Max अगर फोटो में एकदम ज्यादा Zoom  करना है तो वो 30 टाइम्स है क्योंकि Telephoto सेंसर दिया गया है ना तो आप 30 टाइम्स ज़ूम कर सकते हैं और वीडियो के अंदर Max 8 Times Up Zoom कर सकते हैं।

Nothing Phone (3a) Network Connectivity 

network connectivity के लिए आपको इसमें 16,  5G  Bands मिलते हैं। जो कि अच्छी बात है कि काफी सारे main stream 5G bands covered है यहां पर।

 Airtel, Jio, सिम कार्ड हमने दोनों लगा कर देखा है। तो जो लोग concern थे कि भाई इसमें चलेगा नहीं चलेगा सब बराबर चलता है। सब में 5G आता है। dual sim 5G है। कोई issue  नहीं है। Wide vine L1 है। ब्लूटूथ 5.4 है। और साथ में आपको इसमें Wi-Fi 6 यहां पर मिलता है। कैमरा 2 API, NFC भी है। Nothing  के फोन में अक्सर रहता है। और जितने भी sensors हैं उन सारे sensors का सपोर्ट दिया गया है।

Nothing Phone (3a) Design & Build

Design & Build की भी बात कर ले। भाई देखिए एक चीज़ मैं जरूर कहूंगा कि अगर आप आजकल के market के phones उठाते हैं तो सब एक जैसे ही लगते हैं। थोड़ा बहुत कैमरा लेआउट्स में ऊपर नीचे और उसके अलावा ये मुझे थोड़ा different लगता है कि  Transparent Back है। हां, कुछ नया नहीं है। ये जरूर कहूंगा क्योंकि already Nothing के पुराने phones में हमने देख लिया है। But उससे ज्यादा और क्या भी दे, क्या ही दे सकते हैं।

अभी इतना भी ज्यादा कुछ innovation हुआ नहीं है। तो मेरे ख्याल से Transparent Back है तो ठीक है। जिन लोगों को पसंद है वो पसंद है। glyph light जितना आपको ठीक लगता है इस्तेमाल करना है आप कर सकते हैं। और बाकी उंगलियों के निशान अच्छे खासे पड़ जाते हैं और पीछे जो है ना इस बार Glass Back है। ठीक है?

 पिछले बार  Nothing 2A  में आपको Polycarbonate Back था तो ये एक upgrade हुआ है। लेकिन frames जो है ना ये Carbon वाले दिए गए लेकिन ये Polycarbonate Frames और बाकी उसके अलावा 8.3 mm की Thickness 205 ग्राम का है। तो weight थोड़ा सा heavier side पर है। और उसी के साथ आपको अलग-अलग colors मिलते हैं। और फिर आपको Dual NAMO SIM है और Dual Mic आपको देखने को मिलते हैं।

Under Display Fingerprint स्कैनर है। यह Optical वाला है। और USB जो port है यह USB TYPE -C 2.0 वाला है। और साथ में आपको उसके अलावा IP64 है जो कि मेरे हिसाब से IP68 होनी ही  चाहिए थी। तो यहां पर कोई upgrade नहीं किया है उन्होंने। ये भी चीज मुझे अच्छी नहीं लगी। और अगर Speaker की बात करें तो Dual Stereo Speakers है और Good quality speakers। base अच्छा है।

Nothing Phone 3a Price

अब बात करते है price की तो भाई 8GB+128GB And 8GB+256GB दो Variants थे|  ₹ 25000  And ₹ 27000 फिर बाद में ऑफर दे रहे हैं 10% Something  वो depend करता है कार्ड के base पर |

Nothing Phone (3a) Conclusion

मेरे हिसाब से  देखिए फोन अच्छा है performance मुझे बहुत अच्छी लगी Controlled है जितने भी phones मैंने टेस्ट किया हो जिनमें जब थर्मल्स अच्छे होते हैं ना तो फिर मैं उसको thumbs up देता हूं क्योंकि फ़ोन जिस दिन गरम होने लग जाता है वो बैटरी भी खराब करता है पूरा Experience भी खराब कर देता है मजा ही नहीं आता है तो at least उस मामले में तो आपको Experience अच्छा मिलेगा और दूसरा Software Experience आपको यहां पर काफी अच्छा देखने को मिलेगा |

जितना भी आपको Experience करके बताना था वो हमने बता दिया और उसी के साथ अगर आप मुझसे पूछते तो 25,000 में तो हमें बहुत ऑप्शंस मिलते हैं। लेकिन सॉफ्टवेयर अगर देखा जाए क्योंकि Samsung  के phones  ज्यादा नहीं है ना 25,000 की रेंज में। वरना मैं Samsung  के phones को आपको Recommendation देता |

लेकिन मेरा Recommendation  है कि अभी इंतज़ार करिए। ऑफर का। अगर proper sale के दौरान ₹22,000 ऐसे Something  ऑफर पर मिलता है तो फिर thumbs up है। आप इस फोन को check out कर सकते हैं। बाकी जैसे ही मैंने बताया Nothing 4A  में उनको और काम करना चाहिए। जो जो कमियां इस फोन में है उनको Nothing 4A के अंदर improve करनी चाहिए। यह मेरा Constructive Feedback है brand को As Always ।

Follow Me On Instagram

Leave a Comment