iQOO Neo 10R Review & Price in india

iQOO Neo 10R General Information:

आज आपको सारी Details  यहां पर iQOO Neo 10R की मिलने वाली है | इस फ़ोन की और इसके साथ ही हमने और भी काफी फ़ोन के review  दिए है आप उन पोस्ट को भी पढ़ सकते है |

Basic Information :

ProcessorSnapdragon® 8s Gen 3 Mobile Platform
RAM8GB & 12GB
ROM128GB & 256GB
Battery6400mAh Typ
Fast Charging80W
ColorRaging Blue & MoonKnight Titanium
Operating SystemFuntouch OS 15 based on Android 15
iqoo neo 10r

Display:

Size17.22cm (6.78-inch)
Resolution2800 × 1260(1.5K)
TypeAMOLED
Touch ScreenCapacitive multi-touch
Screen Refresh Rate120Hz,60-90(Normal scenario),144Hz Gaming(clash of clans,Brawl stars,clash Royale are supported games)

Digital Cameras:

CameraRear: 50MP (1/1.953″ Sony Portrait Camera) + 8 MP (Ultra Wide-Angle) | Front: 32MP
ApertureRear: 50MP f/1.79 + 8MP f/2.2 | Front: f/2.45
FlashSupported
Scene Modes
Snapshot, Night, Portrait, Photo, Video,50MP, Panorama, Slow Motion, Time Lapse, Pro, Supermoon, Ultra HD Document,Long Exposure,Live Photo,Fish Eye

Product Color:

Raging Blue
MoonKnight Titanium
iqoo neo 10r

Connectivity:

Wi-FiWi-Fi 6
Bluetooth5.4
USBSupported
GPSSupported

Network:

SIM Slot TypeNano
Standby ModeDual Standby
2G GSM850/900/1800MHz
3G WCDMAB1/B5/B8
4G FDD-LTEB1/B3/B5/B8/B28
4G TDD-LTEB38/B40/B41
5G NSAn1/n3/n40/n41/n77/n78
5G SAn1/n3/n5/n8/n28/n38/n40/n41/n77/n78

Sensors:

AccelerometerSupported
Ambient light sensorSupported
Proximity SensorSupported
E-compassSupported
FingerprintOptical Fingerprint Sensor
Gyroscope sensorSupported

Body:

Dimensions75.88mm * 163.72mm * Raging Blue: 7.98mm | 7.588cm * 16.372cm * Raging Blue: 0.798cm | MoonKnight Titanium: 0.798cm
WeightRaging Blue: 196g | MoonKnight Titanium: 196g

Additional Information:

Country of OriginIndia

  iQOO Neo 10R Unboxing

सबसे पहले हम आपको बता दे तो देखिए Box में आपको Type A to Type C वाला cable मिलता है 80 watt का आपको adapter मिलता है clear case भी आपको मिल जाता है साथ ही साथ कुछ documents और definitely आपको आपका Phone मिलेगा |

iQOO Neo 10R Design & Build

Design यहां पर काफी cool है आपको एकदम अलग dual tone Design मिलती है लेकिन उससे पहले आपको बता दें पीछे आपको Polycarbonate Back है  Polycarbonate FRAME आपको frames मिलते हैं

और यह 7.98mm की Thickness और 196 gm Weight  का है ये आपको 6400 mAh की Battery के साथ मिलता है और ये One of the slimmest smartphone बनता है जो कि 6400 mAh Battery  भी दे रहा है और इतना ज्यादा slim भी है तो ये काम iQOO Neo 10R  ने बहुत ही अच्छा किया है |

आपको TWO colors मिलेंगे  Raging Blue और Moon Knight Titanium  और हमारे पास Raging Blue  है तो ये बहुत अलग तरीके का है थोड़ा matte effect है उंगलियों के निशान वैसे इतने दिखते नहीं है और cameras का लेआउट भी एकदम minimalistic यहां पर दिया है बाकी Dual Mic है आपको Dual SIM है Dual Stereo Speakers है Speaker की quality जो है उसमे loudness को control किया है और बेस पर ज्यादा फोकस किया है ताकि जब आप सुने ऐसे stereo में Without Earphone लगा के तो आपको बेस यहां पर अच्छा देखने को मिलेगा तो वो चीज मैंने यहां पर नोटिस किया है |

बाकी fingerprint scanner आप को optical मिलता है under display है जो कि अच्छी बात है अच्छा काम करता है response अच्छा है और ip65 Rating  आपको देखने को मिलती है  और USB Port 2.0  मिलता है और overall दोस्तों मुझे इसका Look and Feel  अच्छा लगा है In hand feel form factor यहां पर Considering इसमें इतनी HUGE BATTERY उसके हिसाब से जो काम किया गया है वो अच्छा है

iqoo neo 10r

iQOO Neo 10R Display

Display की बात करेंगे 6.78 इंच की आपको huge display मिलती है ये 1.5k resolution और एक Amoled Display है पंचोल बहुत छोटा है और हां screen guard लगाकर दिया है और साथ में Schott Xensation Up Display Protection भी देखने को मिल जाती है और ये around 93.42% पर Screen To Body Ratio के साथ आता है तो मुझे बहुत अच्छा लगा कि इसके जो bezels है वो बहुत अच्छे से maintain किया है काफी अच्छा Premium Experience आपको मिलेगा HDR10+ का आपको support है 4500 NITS  की Peak Brightness  है और 1200 NITS High-Brightness Mode (HBM) है |

Indoor Outdoor Visibility काफी अच्छी है wavy angles भी बहुत अच्छे हैं और साथ ही साथ आपको 144Hz की High Refresh Rate मिलती है और ये बहुत अच्छी चीज है आपको जो smoothness मिलेगी जब आप swipes करते हैं डेली वो बहुत कमाल का होने वाला है तो यहां पर हमने जितना भी Experience किया उस मामले में में बहुत अच्छा है |

iQOO Neo 10R Performance and RAM & Storage

अब performance की बात करते हैं यहां पर अब थोड़ा ज्यादा focus करेंगे क्योंकि ये smart Phone जो है ना वो performance centric phone है performance को iQOO ने बहुत target किया है इस फोन को लेकर अब देखिए इसमें है Snapdragon 8s  Gen3 जो कि आपको 4mm वाली एक बहुत ही Interesting chipset है और जहां पर ये आपको Max जो clock speed है वो उसकी 3 GHz तक की है And GPU : Adreno 735 है |

 और साथ ही साथ जो AnTuTu Score  है इसके वो around 1. 4 मिलियन के आसपास आते हैं जहां पर इसमें हमने जब Heat किया तो around 43°C से 44°Cथा और CPU Throttle test किया 90% पर, मुझे ये बहुत अच्छे स्कोर्स लगे सारे Bars Green थे यहां पर भी Max 43 से 44°C हुआ था

उसी के साथ दोस्तों आपको बता दूं ये सारे जो चीजें हो रही है जो thermals को ये control कर रहा है इसकी वजह यह है कि आपको इसमें 6043 mm2 Vapor Cooling Chamber यहां पर दिया गया है यह थोड़ा efficient होता है thermals इसके अच्छे होते हैं long term के लिए भी बहुत अच्छे से काम करता है आपको एक चीज और clear कर देता हूं इसमें आपको तीन Variants मिलते हैं 8GB+128GB,  8GB+256GB, 12GB+256GB मिलेगा|  And Gamming  भी यहां पर आपकी बहुत कमाल की होने वाली है और आपको बता दूं कि ये ब्रांड ने ऐसा क्लेम किया है कि एक सिंगल चार्ज में ये आपको UPTO 6 Hours Game Play देगा With   90fps पर |

iQOO Neo 10R Software

Software के लिए Fun touch OS 15 , And Android 15 , 3 Years ki OS Update  And 4 Years  के Security Updates  जहां पर आपको इसमें काफी सारे Preinstalled Apps देखने को मिल जाते हैं और इसमें एक चीज अच्छी है कि hot apps और hot games हमने नहीं देखा बाकी v app store है इन सब के Notification आते है तो आपको disable करना पड़ेगा और साथ ही साथ lock screen पर poster भी आता है ये भी बंद करना पड़ेगा certain apps Delete करना और हां stock dialer भी आपको दिया गया है इनका खुद का तो अगर आपको call recording करना है तो वो भी आप कर सकते हैं बाकी कुछ Ai फीचर्स भी आपको देखने को मिलेगे|

iQOO Neo 10R Camera

Camera की  बात करेंगे 50 megapixel primary sensor यह Sony sensor  है जो की IMX882 OIS sensor अब यह काफी balanced sensor है हमने इसको बजट फोन में भी देखा है जिसमें आपको OS मिलता है और अच्छी बात यह है कि 4k 60fps पे आप rear में जो वो shoot कर सकते हैं और 8 MP का आपको Ultra-Wide दिया गया है और 32 MP की Selfie और यहां पर भी अच्छी बात यह है कि आप 4k 30fps पे Max video shoot कर सकते हैं Slow-motion 720P 240FPS And 1080P 240FPS पर VIDEO बना सकते हो |

जो की अच्छा है लेकिन वैसे भी जैसे कि मैंने आपको पहले  बताया कि ये performance centric phone है cameras को target नहीं करता है लेकिन उसके हिसाब से night में अगर आप अच्छी Lightning Condition में जाएंगे तो आप अच्छी selfies निकाल सकते हैं

iQOO Neo 10R Battery

Battery की बात करेंगे 6400 mAh की आपको Battery मिलती है तो ये काम यहां पर इस फोन में काफी अच्छा हुआ अब देखिए एक performance phone है तो उसमें battery capacity ज्यादा होनी चाहिए और वैसा यहां पर brand ने किया है और इसकी testing की है आपको बताएंगे कि कितना यहां पर Battery चल रही है 80 watt का adapter आपको Box में मिलता है पहले charging की बात करें तो ये around 1 घंटे के आसपास आपके फोन को full charge कर देगा

 which is impressive क्योंकि 6400 Capacity  ज्यादा है और 80 watt  भी दिया है तो उसके हिसाब से एक घंटा Sufficient है बाकी उसके अलावा हमने रात के 11:00 बजे इसको 100% चार्ज करके 4k Video Playback Full Brightness, 144Hz पे यहां पर छोड़ दिया था और इसको 7 घंटे तक हमने continuous  यहां पर चेक किया और यह 43% पर drop हुआ था यानी कि 57% पर remaining था

इससे यह पता चलता है कि on average अगर आप इसमें games खेलते हैं mix usage करते हैं all tasks करते हैं तो यह पूरा दिन का backup आपको आराम से देगा अगर आप normal use करेंगे तो एक से डेढ़ दिन तक का भी backup आपको मिल सकता है ये depend करता है user to user मैंने आपको सिर्फ अपने Experience से बता दिया कि ये एक दिन का backup आपको आराम से दे देगा|

iQOO Neo 10R Network Connectivity 

network connectivity की भी यहां पर बात करते हैं 10 5g Bands है| जितने जो mainstream 5g bands है वो यहां पर supported है Wide vine L1 है Bluetooth 5.4 है Camera To API And Wi-Fi 6 वैसे इसमें NFC नहीं है और जितने भी जो sensors हैं उन सारे sensors का support दिया गया है|

iqoo neo 10r

iQOO Neo 10r price in india

अब बात करते है iQOO Neo 10r price in india में इसकी कीमत कितनी है |तो यह अलग अलग कीमत में देखने में मिलता है |

iQOO Neo 10R 5G Size: 8GB+128GB26,998
iQOO Neo 10R 5G Size: 8GB+256GB28,998
iQOO Neo 10R 5G Size: 12GB+256GB30,998

iQOO Neo 10R Conclusion

बात करते हैं मेरे Opinion की तो भाई देखिए फिलहाल के लिए तो ये सिर्फ अभी 7 Days का review है ये quick review जैसे कि मैंने आपको दिया हूं फिलहाल के लिए ये जो 7 दिन में हमने Test किया है उससे एक चीज तो बाहर निकली कि हां definitely performance बहुत अच्छी है इस फोन के अंदर और साथ ही अच्छे से यहां पर आप इसमें games खेल सकते हैं और यहां पर आपको अगर ये फोन मेरे हिसाब से जैसे कि मैंने आपको बताया ऑफर के साथ अगर 25000 की Range में आता है तो एक अच्छी Price है और भी कुछ details चाहिए इस फोन के बारे में तो मुझे कमेंट में जरूर बताना| धन्यवाद

ये भी पढ़ें –

Indian Bank IFSC Code

Leave a Comment