Best Money Earning App Without Investment 2025

दोस्तों आपने amazon का नाम तो बहुत सुना होगा क्या आपने कभी सोचा है कि आप amazon की सहायता से भी महीने में लाखो रुपया कमा सकते है | आप सोच रहे होंगे मैं मजाक कर रहा लेकिन सच बात तो यह है मैं आपसे मजाक क्यों करुगा Best Money Earning App Without Investment

आपको amazon से रूपए कमाने के लिए कोई भी Product के लिंक को शेयर करके और उस शेयर लिंक से अगर कोई कुछ भी purchase (खरीदेगा) करेगा तो आपको उसका commission मिल जायेगा |

मैं आपको बता दूँ amazon से रूपए कमाने के लिए हमें एक Amazon Affiliate program या Amazon Associates Account पर एक अकाउंट बनाना होता है |  आप घबराइए नहीं यह अकाउंट बिलकुल फ्री में बन जाता है इसका आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता है | चलो सबसे पहले मैं आपको अकाउंट कैसे बनाना है वो बता देता हूँ |  इसके बाद हम जानेंगे कि product लिंक को कैसे शेयर करेंगे जिससे हमारी income हो सके |

Best Money Earning App Without Investment || Real money earning app without investment

अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Amazon.in , गूगल में सर्च करना होगा |

Best Money Earning App Without Investment

फिर आपके सामने Amazon.in की वेबसाइट ओपन हो जाएगी इसके बाद आप सबसे नीचे जायेंगे तब आपको Become an affiliate का Option मिलेगा |

Amazon Affiliate

आपको उसमें क्लिक करना है और फिर आपको sign Up पर क्लिक करना होगा |

Amazon Affiliate program

इसके बाद एक Login का पेज आएगा अगर आपके पास पहले से कोई amazon का अकाउंट है तो आप उस अकाउंट से लॉग इन  या sign इन कर सकते है

Real money earning app without investment

या फिर अगर आपके पास अकाउंट नहीं बना amazon का तो आप create your amazon Account पर क्लिक कर दें

Account create करने के लिए आपसे आपका नाम , Email id, Password डाल कर create your amazon अकाउंट में क्लिक कर दे | आप सोच रहे होंगे कि हमे यहाँ password ईमेल id का तो नहीं देना नहीं आपको यहाँ अपने हिसाब से Password बनाना होगा आप कोई भी बना सकते |

Best Money Earning App Without Investment

जैसे ही आप Create Your Amazon Account  में क्लिक करेगे तब आपके ईमेल में एक OTP भेजा जायेगा आप अपनी ईमेल पर जाके उस OTP को यहाँ पर डालना होगा  फिर आपको Create your amazon अकाउंट में क्लिक करना होगा |

Best Money Earning App Without Investment

जैसे ही अब आप क्लिक करेंगे तो आपके पेज में एक notification दिखेगा

“The e-mail address/ mobile number and password you are using are not connected to an associates account. If you don’t have an Amazon associates account, please Join Now for free.’’

कुछ इस तरह दिखेगा तो आपको Join Now for free में क्लिक करना है |

Best Money Earning App Without Investment

इसके बाद आपके सामने पूरा फॉर्म भरने के लिए आएगा इसमें 4 स्टेप रहने वाली है जो की बिलकुल Basic Information पूछी जाएगी | जिसको आपको Fill करना होगा |

    1. Account Information

    1. Website and Mobile Apps List

    1. Profile

    1. Start Using Associates Central

आइये अब एक-2 करके सभी step को fill कर देते है |

1st Step :  Account Information (Best Money Earning App Without Investment)

Account Information में आपसे payee नाम (आपका नाम), पूरा पता , सिटी , स्टेट , postal  code , moble no कुछ बेसिक जानकारी जिसको आप आसानी से दे सकते है | सब कुछ भरने के बाद नीचे next का आप्शन दिया होगा आपको उसमें क्लिक करना है |

Best Money Earning App Without Investment

Note : अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो आप कमेंट्स करके पूछ सकते है

2nd step: Website and Mobile Apps list (Real money earning app without investment)

1st step पूरा भरने के बाद आपको website and mobile apps list  का पेज आएगा जिसमे अगर आपके पास वेबसाइट है तो आप उसका लिंक दे सकते है या फिर आपके पास mobile Application है तो आप उसका लिंक दे सकते या फिर इन दोनों में कुछ नहीं है तो आप फेसबुक पेज का लिंक दे सकते मतलब कि आपको यहाँ उस सोशल मीडिया का लिंक देना है जिसमें आप amazon के Product को शेयर कर सकते है |  अगर आपके पास YouTube Channel है तो आप उसका भी लिंक दे सकते हो |

मतलब की आपको यहाँ कुछ न कुछ ऐसे किसी चीज़ का लिंक देना है जिसमे आप अपने इस amazon के product को शेयर कर सकते है |

Amazon Affiliate program

लिंक डालने के बाद आपको Add में क्लिक कर दे और फिर next  में क्लिक कर दे |

3rd step: Profile (Real money earning app without investment)

इस Step पर आपको Associate Store I’d create करनी होंगी | आप लोग सोचोगे Associate Store I’d क्या होती है तो आपको बता दू यह एक address होता है जिसको आपको अपने मन के अनुसार बनाना होगा जैसे आप अपना User id बनाते है Instagram और fb में ठीक उसी प्रकार इसका भी i’d बनाना होगा | उसी को हम store ID बोलते है |

इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट या फिर जो भी सोशल मीडिया पेज आपने Step 2 पर Submit किया उसके बारे में आपको थोड़ा बताना होगा | या फिर आप ये लिख सकते “ I am a content Creator” About section में ये आपको डालना होगा | मतलब आप अपने अनुसार कुछ भी लिख सकते है|

Amazon associates account

इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट या जो भी सोशल पेज दिया उसके बारे में पूछेगा | कुछ आप्शन आयेगे उसमे क्लिक करना होगा  जैसे Blog, content website, etc काफी आप्शन होंगे आप अपने according किसी को भी सेलेक्ट कर सकते हो |

और इसके बाद आपको कुछ और भी आप्शन आयेगे उनको भी आप अपने according fill कर दीजियेगा |

और अंत में Captcha code डाल कर आपको नीचे Terms and conditions पर टिक करके सबमिट या Finish करना होगा |

Real money earning app without investment

जैसे ही आप finish पर क्लिक करेगे तो आपके सामने एक पेज आएगा उसमे Congrats का Message होगा और आपकी store Id / Associate ID  भी दिख जाएगी |

Real money earning app without investment

आपके दिमाग में एक बात चल रही होंगी की क्या हमे store id को note ( लिखना होगा ) करना होगा ?

तो हम आपको बता दे आपको note करने की कोई जरूरत नहीं है क्यों कि store id आपके amazon अकाउंट में दिख जाएगी | या फिर आप फोटो ले सकते है अगर note भी करना है लेकिन इसकी जरूरत नहीं है |

और अब आपके सामने Payments and Tax Information का आप्शन दिखेगा जिसमे आप अपनी details को फिल करके पूरा कर दीजिये या इसको आप बाद में भी fill कर सकते है | आप अपने According  इसको देख सकते है |

Real money earning app without investment

अगर आप इसको Fill करेंगे तो आपको mobile no और OTP की सहायता से Verification कर दीजियेगा |

Amazon

अब आपका अकाउंट पूरी तरह से बन चुका है |

Congratulation आपको हमारी तरफ से आपका amazon affiliates Account बन चुका है | Real money earning app without investment

अब आप सोच रहे होंगे अकाउंट बनाने के बाद पैसे कैसे आयेगे और यह प्रश्न आना भी चाहिए अगर यह प्रश्न आपके दिमाग़ में नहीं आया तो भाई अब आ जाए क्योंकि अब आपको इससे रूपए भी तो कमाने है | चलो अब बात बहुत हो गई काम की बात करते है |

तो अब आपको amazon.in में जाके इसी ईमेल id  और पासवर्ड से लॉग इन कर दीजियेगा |  मतलब आपने जिस ईमेल id से amazon Affiliates बनाई है |

Real money earning app without investment

और अब आपको जिस भी PRODUCT का लिंक बनाना है उस Product पर क्लिक करो और सबसे ऊपर Get Link का Option आएगा उसमें क्लिक करके आप product  की लिंक को कॉपी करके आप वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज में शेयर कर सकते है |

जैसे उदाहरण के लिए मैंने Gamming Chair Search की तो आप नीचे देख सकते है Gaming Chair को हमने select कर दिया और अब ऊपर की ओर पीले रंग से GET LINK का आप्शन आ रहा |

Real money earning app without investment

तो अब हम GET LINK में क्लिक कर देंगे | CLICK करने के बाद अब आपके सामने SHORT LINK और FULL LINK का आप्शन आ जायेगा |

Amazon Affiliate program

और दोनों में आपको एक लिंक दिख जाएगी मतलब URL दिख जायेगा तो आप इन दोनों में से किसी  भी लिंक या URL को कॉपी करके अब किसी जगह भी शेयर कर सकते और अगर अब कोई आपके इस LINK पर क्लिक करके कोई भी इस product को खरीदेगा तो अब आपको इसका कमीशन मिल जायेगा |

Real money earning app without investment

अब आप सोच रहे होंगे कि क्या हम इस लिंक को केवल उसी जगह पर ही भेज सकते क्या जिस जगह हमने amazon का Affiliate account बनाते समय पेज या YOUTUBE चैनल या कोई और पेज दिया तो ऐसा नहीं है आप अब इस लिंक को कही भी शेयर कर सकते |

अब आप सोच रहे होंगे अगर किसी ने इस product को लिया तो हमें किस जगह दिखेगा तो आप amazon account जाकर ऊपर SETTING में जाकर क्लिक करके Earnings  में क्लिक कर दे |

Real money earning app without investment

अब आपके सामने amazon Affiliates का पेज open हो जायेगा |

आपको कुछ इस तरह से amazon का पेज दिखेगा | आप देख सकते है जैसे हमारी लिंक से एक product को ख़रीदा गया है तो order item में एक दिख रहा है |

Real money earning app without investment

अब आप Earnings में क्लिक करके देख सकते है  कि आपकी लिंक से क्या ख़रीदा गया है |

Real money earning app without investment

जैसे आप देख सकते है इस लिंक से Gaming Chair को ख़रीदा गया है और इसका Commission आप देख सकते है कितना मिला है |

अब मैंने आपको पूरा proof भी दे दिया कि सच मैं आप amazon के product की लिंक बना के बहुत सारा रूपए बना सकते है |

और मैं आपको बता दू  आप इन रूपए को तब तक transfer नहीं कर सकते जब तक आपके 1000 रूपए न हो जाए जैसे ही आपके एक हजार रूपए होंगे आप इन रूपए को ट्रांसफर कर सकते है अपने बैंक अकाउंट में …

तो आपने जाना कि आप amazon के product की लिंक को भेज कर कैसे पैसे कमा सकते है | अब आप ईमानदारी से बताना कि क्या आपने amazon का affiliate  Account बनाया है या नहीं अगर बन गया तो आपने कितनी Earning  की , और आपसे अंतिम प्रश्न क्या आपको हमारे इस पोस्ट से सच  में मदद मिली?

आप हमे COMMENTS में बता सकते है |

इसी तरह आप Real money earning app without investment करके काफी रूपए कमा सकते है |

About me More Information

हमने ऐसे ही बहुत सी पोस्ट डाली है जिससे आप बिना एक रूपए इन्वेस्ट करके आप लाखो रूपए कमा सकते है | तो आप हमारी और भी पोस्ट को देख सकते है और अगर आपको कोई आईडिया अच्छा लगे तो आप जरूर उसको फॉलो कर सकते है हमे अच्छा लगेगा जब आप इसी तरह काफी रूपए कमा पायेगे | और आप इसी तरह Best Money Earning App Without Investment 2025 में रूपए ज्यादा से ज्यादा कमा पायेगे |

1 thought on “Best Money Earning App Without Investment 2025”

Leave a Comment