DON’T Ignore This Budget Phone Under ₹10,000 ! 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले से है लैस

क्या आप खोज रहे हैं Best Mobile Under 10000 तो ये रहा आपकी खोज का परिणाम Itel A95 का नया स्मार्टफोन जिसके बारे में आज आपको बताने वाले हैं। यह True 5G या Real 5G फोन जैसे कि itel वालों ने Mention  किया है इनके बॉक्स के ऊपर।

Itel A95 5G Full Specifications General :

BrandItel
ModelA95 5G
Release date17th April 2025
Price in India₹10,699
Launched in IndiaYes
Form factorTouchscreen
Thickness7.8
IP ratingIP54
Battery capacity (mAh)5000
ColoursShadow Black, Calx Titanium,Wave Green
Best Mobile Under 10000
Refresh Rate120Hz
Resolution StandardHD+
Screen size (inches)6.67 inch
TouchscreenYes
Protection typeOther
CameraRear Camera -50MP

Front Camera-8MP

Hardware

Processorocta-core
Processor makeMediaTek Dimensity 6300
RAM4GB
Internal storage128GB

Software

Operating systemAndroid 14

Connectivity

Wi-FiYes
GPSYes
USB Type-CYes
BluetoothYes

Sensors

Fingerprint sensorYes

Itel A95 5G Price in India

Product NamePrice in IndiaWebsite
Itel A95 5G (6GB RAM, 128GB) – Shadow Black₹ 10,699Amazon
Itel A95 5G (6GB RAM, 128GB) – Clax Titanium₹ 10,699Amazon
Itel A95 5G (6GB RAM, 128GB) – Wave Green₹ 10,699Amazon

Itel A95 5G BUY Click Here

Best Mobile Under 10000

Full Details Of Best Mobile Under 10000

Itel A95 5G   Introduction

भाई आ चुका है ITel A95 का नया स्मार्टफोन जिसके बारे में आज आपको बताने वाले हैं। यह True 5G या Real 5G फोन जैसे कि Itel वालों ने Mention  किया है इनके बॉक्स के ऊपर।

A95 जिसमें आपको SA And NSA दोनों बैंड्स का Support मिलता है। Airtel, Jio के सिम कार्ड Use कर सकते हैं।

और पंच होल वाली आपको डिस्प्ले मिलती है। DIMENSITY 6300 है। बड़ी बैटरी है। बहुत सारे फीचर्स यहां पर दिए गए हैं। अंडर 10,000 की रेंज का स्मार्टफोन है। दो Variants हैं। आगे सब कुछ बताते हैं। अच्छा बॉक्स देखेंगे इस तरीके का है। एकदम मस्त कलर में मिल रहा है। Black और Red Combination के साथ में। और बॉक्स के ऊपर लिखा है फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट जो कि 100 Days के अंदर अगर आपके Display में अगर कोई Damage हो जाता है तो Itel वाले देते हैं और ये चीज मुझे अच्छी लगती है।

जहां पर इसके अलावा इनके 1000 से ज्यादा सर्विस सेंटर्स हैं। जिन लोगों को नहीं पता है बता दूं। और Itel एक ऐसी ब्रांड है जो मोस्टली ऑफलाइन मार्केट के अंदर ज्यादा टारगेट करती है। ऑफलाइन में इनके फोन सेल होते हैं। जिनको नहीं पता उनको बता रहा हूं। और ऑनलाइन में भी अभी स्टॉक में है तो Phone Available रहेगा।

itel A95 5G Unboxing

बाकी यहां पर बॉक्स में आपको मिलता है एक अच्छी Quality का बैक केस जो कि Generally हमें 10,000 के नीचे बहुत कम Phones में देखने को मिलता है जो यहां पर दिया है और आपको 10 W का Adopters मिलता है लेकिन फोन 18 W चार्जिंग सपोर्ट करता है  Which is Good और टाइप A To टाइप C Cable मिलता है।

Itel A95 5G Design & Build

Design और Build की बात करेंगे तो देखेंगे आपको काफी Cool Design मिल रही है। अलग-अलग कलर्स यहां पर मिलेंगे। Single Camera Layout यहां पर देखने को मिल रहा है Vertical Farm Factor में और पीछे आपको एकदम faded Itel का ब्रांड यहां पर देखने को मिल रहा है। वेवी यहां पर डिज़ाइन है। थोड़ा ग्लिटरी  है और पीछे थोड़ा सा ग्लॉसी है तो थोड़े से उंगलियों के निशान पड़ जाते हैं।

लेकिन ओवरऑल Prices के हिसाब से जो डिज़ाइन यहां पर दिया गया है  Which is cool । बाकी यह आपको अराउंड 7.8 mm की Thickness और 188 ग्राम का है। Weight और Thickness इसका बहुत अच्छा है। इन हैंड फील बढ़िया है। Rounded Edges के साथ आता है। पॉलीकार्बोनेट बैक, पॉलीकार्बोनेट फ्रेम्स जो सिम स्लॉट है, यह हाइब्रिड स्लॉट मिलता है। स्पीकर यहां पर सिंगल है जिसकी क्वालिटी यहां पर मुझे Decent लगी है। और Single Mike आपको यहां पर मिलता है और 3. 5 mm जैक भी यहां पर दिया गया है।

Side Mounted Fingreprint Scanner दिया है। अच्छी बात है और यह काम करता है। रिस्पांस अच्छा है। और IR Blaster  भी है जो कि फोन में पीछे की साइड आपको मिलता है। तो अगर आपको इसका इस्तेमाल करना है वो भी आप कर सकते हैं। और सबसे अच्छी चीज यह हुई है कि अंडर 10,000 की रेंज में आपको IP54 Rating भी मिलती है। तो वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट यहां पर है। तो ये भी चीज यहां पर दी गई है।

Best Mobile Under 10000

itel A95 5G Display

अब  Display की बात करेंगे 6. 67 इंच की HD + IPS DISPLAY मिलती है और यहां पर आपको 120 Hz की High Refresh Rate मिल रही है जो कि Smoothness यहां पर आपको अच्छी देखने को मिलती है। 120 Hz जो कि Sufficient है और साथ में स्क्रीन गार्ड लगा कर दिया है। PANDA MN228 Glass  की प्रोटेक्शन है। चिन यहां पर मुझे एवरेज साइज की लगी है। और डिस्प्ले जो ब्राइटनेस है वो 480 NITS Peak Brightness की है। तो यहां पर इंडोर के अंदर विजिबिलिटी सामने से देखेंगे तो सही है। थोड़ा सा साइड से देखेंगे तो ठीक हो जाता है।

ओवरऑल इंडोर के अंदर सामने से अगर आप कोई भी कंटेंट देखना है कुछ भी करना है तो उतना यहां पर काम आपका हो  जाएगा। और बाकी उसके अलावा डायनामिक बार यहां पर दिया गया है तो उसके सारे Functions जो है वो आप इस्तेमाल कर सकते हैं। तो अच्छी चीज है कि आपको 120 Hz की हाई रिफ्रेश रेट यहां पर दिया है और Multimedia consumption है वो सब कुछ पंच होल डिस्प्ले दिया है जो अच्छा होने वाला है।

Performance of Mobile Under 10000 in Your Budget

Itel A95 5G Performance

Performance  के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6300 देखिए दोस्तों ये काफी Tried and Tested Chipset है जो कि हमने अक्सर 10,000 के नीचे वाले फोंस में देखा हो और मैंने इस फोन को इसीलिए Accept किया अनबॉक्सिंग के लिए क्योंकि मैंने यह चिपसेट इस फोन में देखा। इसके अलावा अगर कोई और चिपसेट  होती जो इससे बेटर नहीं होता तो शायद मैं इसकी अनबॉक्सिंग नहीं करता। ये चीज मैं एकदम क्लियर कर रहा हूं। बाकी 6 NM पर आपको यहां पर ये चिपसेट मिलती है। इसके An Tu Tu Benchmark स्कोर्स अच्छे हैं। 4 लाख के ऊपर आपको मिलते हैं जो कि 10,000 के नीचे वाले Phone के हिसाब से बढ़िया है।

साथ ही साथ CPU Throttling  भी अच्छी है। 93% मतलब यहां पर कोई ट्रोटलिंग के issues हमने जो वो नहीं देखा ज्यादा, तो यह काम अच्छा किया गया है। और उसी के साथ LPDDR 4X  RAM और UFS 2.2 ROM,अब एक चीज मैं आपको क्लियर करता हूं। जितना भी हमने मतलब 3 Days तक इस फोन को इस्तेमाल किया सिर्फ जानबूझकर जनरली देखने के लिए कि ये फोन कैसे परफॉर्म करता है। हमने बहुत सारे इसमें काम किए। ये फोन हैंग और लैग नहीं कर रहा है। तो ये चीज मैं आपको क्लियर कर रहा हूं। But लॉन्ग टर्म का मुझे नहीं पता।

ब्रांड ने 5 Years  फ्लुएंसी की बात करी है वो वहां तक अब हम नहीं जा पाएंगे क्योंकि वो 5 साल की बाद की बात है। लेकिन जितना भी हमने थोड़े दिन में टेस्ट किया है इसमें ऐप ओपन क्लोज मल्टीटास्किंग ये स्मूथ चलता है क्योंकि सपोर्ट अच्छा है। LPDDR4X है। और UFS 2.2 है वो भी अंडर 10,000 तो ये चीज़ आपको देखने को मिलेगी। और ये जो चिपसेट है ये डिसेंट इनफ है। ये वेल बैलेंस्ड चिपसेट में कहूंगा गेमिंग चिपसेट नहीं है। ये गेमर्स को टारगेट भी नहीं करते ये लोग। यहां पर आप सोचेंगे कि मैं एकदम हाई एंड हाई ग्राफिक्स वाले गेम्स खोलूंगा तो वैसा नहीं है।

जनरली 10,000 के नीचे वाले फोंस में वो होता नहीं है। लेकिन अगर आपको नॉर्मल गेम्स खेलना है Low पर सेट करके या नॉर्मल कैजुअल गेम्स खेलना है तो वो सब कुछ आप यहां पर कर सकते हैं। फिर भी हमने BGMI ट्राई किया था और वो काम कर लेता है। तो अगर आप BGMI, Free Fire ऐसे गेम्स खेलना चाहते हैं तो वो आप इसमें Try कर सकेंगे।

Itel A95 5G Software

सॉफ्टवेयर के लिए दोस्तों Itel का यहां पर इनका खुद का OS चलता है और यह Android 14 पर आया है और यहां पर Yearly OS  Updates  की अभी कुछ खबर है नहीं कि कितने साल की आपको इसमें अपडेट्स मिलेंगे। तो इसके बारे में ब्रांड की तरफ से कोई हमें क्लेरिटी मिली नहीं है। तो वो मैं नहीं बता सकता। बाकी आपको यह फुल वर्जन मिलता है। यह कोई लाइट वर्जन नहीं है। सारे Android 14 के फीचर्स यहां पर लगे हुए हैं। अभी 10,000 के नीचे भी अगर आप देखोगे तो हमने Android 15 वाला कोई फोन देखा नहीं है 7k, 8k, 9k, की  रेंज में तो Android 14 ही यहां पर दिया गया है

और बाकी इसके अंदर आपको काफी प्रीइस्टॉल्ड एप्स देखने को मिलते हैं। लेकिन आप चाहो तो उनको निकाल सकते हैं। कोई जबरदस्ती नहीं है। और पाम स्टोर वगैरह इनका  Notifications आते हैं इसको भी आप डिसेबल कर सकते हैं। लेकिन एक चीज यहां पर अच्छी ये है कि आपको इसमें AI  मिलता है। अब बजट में Ai,  10,000 के नीचे होता ही नहीं है। यहां पर ब्रांड ने वो दिया है। आपको एक इनका Aivana  करके असिस्टेंट है जो कि आपको अगर सारे टास्क इनिशिएट करना है, बातचीत करना है, सवाल जवाब करके कुछ भी चीजें निकालना है, वो आपको करके देता है।

AI Notes है। आपको ड्रॉ करके या स्केच करके कुछ भी उसका इमेज जनरेट करना है तो वह आप कर सकते हैं। वॉलपेपर जनरेटर है। आपने उससे बात किया Text में कुछ भी बोला और उसने वो वॉलपेपर Generate करके दिया। तो ऐसे सर्टेन AI  फीचर्स और भी बहुत सारे हैं जो अगर आपको कुछ भी काम करना है तो वो आप इस फोन में कर सकते हैं। तो ऐसा नहीं है कि एक बजट फोन है तो उसमें AI के फीचर्स नहीं मिलेंगे। इन्होंने यहां पर दिया है जो कि अप्रिशिएटिंग बात है।

Itel A95 5G Camera

कैमरे की बात करेंगे। ये 50MP प्राइमरी सेंसर है जिसमें मैक्स आप 2K वीडियो शूट कर सकते  हैं 30fps पे और फिर आपको एक 8MP की सेल्फी मिलती है। इसमें भी मैक्स 2K वीडियो आप शूट कर सकते हैं 30fps पे। कैमरे में अगर कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो Portrait Mode  दिया गया है। Vlog mode है, Dual video , Ultra HD  Sky shop जैसे कि फीचर्स हैं जिनको आप Explore कर सकते हैं। प्राइस के हिसाब से मैं कहूंगा फोटो डिसेंट है। ठीक-ठाक फोटोज आप यहां पर निकाल सकते हैं। रियर कैमरे से आप देख सकते हैं।

हमने ह्यूमन Portrait Shot भी लिया था। सेल्फी भी लिया था। अच्छा सेल्फी में खाली एक चीज है कि डायनेमिक रेंज इतना खास नहीं है लेकिन ओवरऑल जो Sharpness है फेस पे वो बहुत अच्छा है। Clearity अच्छी है। अगर आप फोटो क्लिक करके ज़ूम करते हैं ना तो अच्छा लगता है देखने में। तो ये चीज यहां पर जरूर है। और बाकी के Vedio Quality भी अगर आप देखेंगे तो रियर में स्टेबलाइजेशन ठीक है लेकिन सेल्फी में स्टेबलाइजेशन अच्छी है।

Itel A95 5G Battery

5000 mAh की आपको बैटरी मिलती है और यहां पर 18 W की चार्जिंग का सपोर्ट है। 10 W बॉक्स में दिया गया है। 10 W से अगर आप चार्ज करेंगे तो लगभग 2 घंटे के आसपास या उससे थोड़ा  ज्यादा लग सकता है इसको फुल चार्ज करने के लिए। लेकिन बैटरी बैकअप अच्छा है। 1 दिन का आपको बैकअप आराम से मिलेगा। यह डिपेंड करता है कि अभी आप कैसे जो Task यहां पर करते हैं। यह तो बाद की बात है। लेकिन ओवरऑल जितना भी हमने टेस्ट किया है बैटरी यहां पर एक दिन बैकअप आराम से दे रही है।

Itel A95 5G Network Connectivity

Network Connectivity  की भी बात कर लेंगे। आपको 10 5G Bands यहां पर दिए गए और इसमें SA & NSA दोनों यहां पर सपोर्ट करता है। यानी कि Airtel ,Jio दोनों सिम कार्ड चलेगी । दोनों में 5G चलता है। हमने दोनों लगाकर चेक किया। डाउनलोड किया, स्पीड टेस्ट किया, सब कुछ किया। कोई Issue  वहां पर नहीं था।

Wi-Fi 5 है। उसी के साथ आपको Bluetooth 5.2 है, Camera to API है, Wide Vine L1 और हां, जितने भी जो सेंसर्स हैं अक्सर बजट चिपसेट में होते नहीं है। But यहां पर आपको सारे सेंसर्स मिलेंगे क्योंकि चिपसेट MediaTek Dimensity 6300 है ना तो वो सारे सेंसर्स का सपोर्ट लेकर आये है।

itel A95 5G Conclusion

 बात करते हैं Price की। तो भाई देखिए ये फोन आपको दो वेरिएंट्स में मिलेगा। 4GB+128GB और 6GB+128GB । अब दोनों ही वेरिएंट्स की Price 10,000 के नीचे है। 4GB+128GB जो की 9,599 Rs का है और 6GB+128GB  जो की 9,999 Rs का है। यह भी मुझे एक Balanced फोन लगा है जो Itel की तरफ से आपको देखने को मिलता है।

Leave a Comment